हमारे संत साध्वी कथावक्ता देवीभागवत कथा,शिवकथा, रामकथा, भागवतकथा, हनुमान कथा और नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन भारत भर में करते रहते है।
नवरात्रि विशेष-
आदि शक्ति माँ जगदम्बा की भक्ति शक्ति से ही हमारी सृष्टि चल रही है। माँ की कृपा अनंत हैं।माँ की ममता, स्नेह भक्तों पर पल पल बरसती रहती हैं।
बस आप और हम श्रद्धा से याद करें... माँ भगवती की पूजा अर्चना करें... माँ अपने भक्तों की रक्षा के लिये दौड़ी चली आती हैं।
जो माताजी के भक्त हैं देवी उपासक है वे माँ के सुंदर चरित्र सुनकर अति प्रसन्न प्रफुल्लित हो जाते है।
माँ को नवरात्रि अति पसंद परम् प्रिय है। इन 9 दिनो में माँ अपने भक्तों को अभय आशीर्वाद देने के लिये पृथ्वी लोक पर विचरण करने आती हैं। अतः नवरात्रि में भक्तों को पूर्ण श्रद्धा भक्ति से व्रत उपवास के साथ देवीभागवत कथा का आयोजन करवा कर देवी कथा सुननी चाहिए।
देवीभागवत कथा की महिमा-
देवीभागवत कथा सुनने और आयोजन करवाने से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।
देवी भागवत कथा सुनने ओर आयोजन करवाने से इस जीवन के सभी पाप पल में ही कट जाते हैं। देवी भागवत कथा माँ भगवती दुर्गा के प्रति श्रद्धा, भक्ति, आस्था और ईष्ट बढ़ाती हैं। जीवन मे सुख शान्ति प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती हैं।
देवीकथा में माँ दुर्गा अपने नौ स्वरूपों में स्वयं उपस्थित होकर कथा श्रवण करती हैं।और कथा सुनने वाले और कथा आयोजक को आरोग्य, ऐश्वर्य, और चिरंजीवी प्रफुल्लिता का आशीर्वाद देती हैं।
इसीलिए प्रत्येक वैष्णव जन को माँ जग जननी जगदम्बा की कृपा पाने के लिये देवीभागवत कथा का आयोजन करवाना चाहिए और अपने मनुष्य जीवन को धन्य करना चाहिए। हमारे संत साध्वी के पास देवी भागवत कथा के कई प्रसिद्ध वक्ता और वाचिका है जिनका आयोजन आप अपने यहाँ रख सकते है-
देवीभागवत कथाबुकिंग के लिये संपर्क करें-
साध्वी विश्वम्भरा भारती जी साध्वी मानस मंदाकिनी रागिनी जी
मुकेश बापू जी नंदकिशोर जी पांडे वीरेन्द्र भाई
जय माता दी। माँ दुर्गा आप सबका कल्याण करें। नवरात्रि की आप सबको खूब शुभकामनाएं। Katha booking center Callus-9928833333
कमल ग़ौर