नानीबाई रो मायरो कथा,भागवतकथा, रामकथा और सत्संग कीर्तन के आयोजन के लिये हमारेसन्त कथाकार और साध्वी कथावाचिका से संपर्क करें-
भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे नरसी मेहता। नरसी हर वक्त भक्ति में लीन रहते सब धंधा व्यापार छोड़ अंधे लूले लगड़े दिव्यांगों की सेवा लग गए। भगवान कृष्ण को राग केदार गाकर रिझाते ओर आनंदपूर्वक रहते ।
नरसी जी के एक बेटी थी जिसका नाम था नानीबाई। नानीबाई ने अपने पिता से अपनी बेटी की शादी में मायरा(भात) भरने के लिये आमंत्रित किया लेकिन यह पता भी था कि मेरे पिता बिल्कुल निर्धन से है।
सब लोग कहते नरसी जी कैसे भरेंगे मायरा???
भक्त नरसी खुद भी नही जानते थे कैसे भरेंगे मायरा??
भक्त की लाज रखी भगवान कृष्ण ने। भर दिया मायरा 56 करोड़ का। भगवान खुद नानीबाई के भाई बनकर पधारें ....ऐसी भक्तिमय कथा है भक्त और भगवान की । सुनना जरूर.....
नानीबाई रे मायरे की महिमा-
1- नानीबाई के मायरे की कथा सुनने और आयोजन करवाने से भक्ति, शक्ति और संस्कारों की प्राप्ति होती है। 2-नानीबाई के मायरा सुनने या सुनाने वाले पर भगवान श्री कृष्ण और राधेरानी की कृपा बरसने लगती है। 3-कृष्ण भक्तों के द्वारा अपने आराध्य को धन्यवाद देने या रिझाने व कृपा पाने का सबसे सरल उपाय है नानीबाई रो मायरा कथा आयोजन। 4-सुख शान्ति भक्ति संस्कार ओर आनंद चाहने के इच्छुक बंधुओं को जीवन मे बार बार नानी बाई रो मायरो का आयोजन करवाना चाहिये। 5-नानीबाई रो मायरो कथा के आयोजन और सुनने से भगवान का परम धाम के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती हैं।
इसलिए जीवन मे हर व्यक्ति को कथा सत्संग और नानीबाई रो मायरो का श्रवण और सौजन्य लाभ लेना चाहिए।
वर्षों से हमारे संत साध्वी कथावाचक संगीत मय नानीबाई रो मायरो ,भागवत कथा, शिवपुराण, रामकथा का आयोजन कर रहे हैं। आपभी आयोजन करवा कर जीवन में आनंद और सुख पा सकते हैं।
Hamare sant Pujay Ramprasad ji maharaj. Pujay Ramte RAM ji maharaj. Devi krishna priya ji. Priya kishori ji.kishorchandra ji shastri , krishna priya manjari, tanay krishan ji, Radhika kishori, जैसे अनेक संत साध्वी।
अपने बजट में आयोजन करवाने के लिये संपर्क करें-
हमारे संत साध्वी के द्वारा आयोजन करवाकर पूण्य पाये।
शुभकामनाएं।।।
पंडित अजयकृष्ण गौड़
बाड़मेर राज.
Callus-9928833333
Hamaresant@gmail.com
www.hamaresant.com