Orgnize pitru Tarpan bhagwat katha for your pitra memory in shradh paksh ... Contact to hamare sant sadhvi katha vachak. Book your pitra tarpan bhagwat katha.special for you.
पित्र पक्ष में पितरों को करें प्रसन्न और पाये पितर कृपा-hamare sant
श्राद्ध पक्ष में पितरों की प्रसन्नता के लिये तर्पण ओर भागवत कथा कराने का विधान हमारे संतों और शास्त्रों ने बताया है।
हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पूर्णिमा से लेकर अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस तक श्राद्ध रहता है। इन सोलह दिनों को पितरों को राजी करने और याद करने का पर्व माना जाता हैं। इन दिनों में अपने पितरों के लिये जो भी अर्पित किया जाता है वो सब कुछ पितृ प्राप्त करते है। इसलिए समस्त वैष्णव धर्म के बंधुओं को अपने पितरों के लिये अपनी श्रद्धा भक्ति अनुसार आवश्यक रूप से कुछ न कुछ अर्पित करना चाहिए।
पितर गण श्राद्ध पक्ष के दौरान वर्ष में एक बार अपने परिवार और परिजनों से कुछ भोग प्रसाद पाने के लिये पृथ्वी पर आते है। आतुरता के साथ पाने के लिये पितर तैयार रहते है। पितर अपने परिवार से श्रद्धाभाव से प्रसाद पाकर प्रसन्न होते है और आशीर्वाद देते हैं।जिससे पृथ्वी निवासी परिवार फलता फूलता है और खुश रहता है। लेकिन अगर परिजन अपने पितरों के लिये पितर तर्पण कराये भागवत कथा का आयोजन कराये तो अति प्रसन्न होते हैं।
पितर गण भागवत कथा श्रवण करके बैकुंठ धाम पाते है उन्हें वहां पर समस्त सुख मिलने लगते हैं। जिससे उनकी आत्मा अपने परिजनों को अनन्त आशीर्वाद देने लगती है। परिणामस्वरूप परिवार खुशहाल और समृद्ध शाली हो जाता है।
इसलिए सभी जनों को अपने गोलोकवासी माता पिता दादी दादा भाई पुत्र के निमित्त भागवत कथा तर्पण पूजा करवानी चाहिए।और सुखमय जीवन के द्वार खोलने चाहिये। याद रखे अगर पितर प्रसन्न होंगे तभी आपकी पूजा स्वीकार होगी।अगर पितर दुःखी होगें कुपित होंगे तो परमात्मा भी आपकी मदद नही करेंगे और ना ही पूजा स्वीकारेंगे। अतः तर्पण ओर भागवत कथा का आयोजन करवाकर अपने अपने पितरों को प्रसन्न करना नही भूले।
कथाबुकिंग ओर पित्र तर्पण के लिये हमसे संपर्क करें।
www.hamaresant.com
Callus 9928833333