समाज के दुःखी, अशांत एवं मनोविकारों से परेशान लोगों को स्वस्थ एवं सुखदजीवन देने के लिए हमारे सन्त परिवार कटिबद्ध है। संस्कार विहीन बच्चे, आपसी मतभेद-कलह, आत्महत्या, वृद्धजनों को बेघर करना,व्यसन जैसे दुष्कृत्यों से देश और समाज को बचाना है।
संस्कारवान, भक्तिवान एवं ऊर्जावान समाज बनाने के लिये हमारेसन्त साध्वी, गुरु, कथावाचक, कथावाचिका, सिंगर्स एवं ज्योतिषाचार्य-वास्तुविद सनातनकाल से ही जन जन में अपनी वाणी से सेवा करते आ रहे हैं।
हमारेसंतो द्वारा श्रीरामकथा, भागवतकथा, शिवकथा, देवीभागवत, हनुमानकथा,कलयुग अवतारी बाबा रामदेवकथा, रुक्मणीकथा, भरतचरित्र, नानीबाई रो मायरो, भजन संध्या, कीर्तन और प्रवचन जैसे अनेक आयोजन कथाएं भारत भर में प्रतिदिन आयोजित होती रहती है।
कथा,सत्संग, भजन और ज्ञान घर घर पहुंचाने के लिये हमारे संत बहुत ही कम व्यय पर कथा करते हैं जिससे समाज नई दिशा मिलती है।
भगवद,सामाजिक आयोजनों का प्रसारण विविध टी वी चेंनल्स पर करने लिये शूटिंग करना,वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी एवम स्लॉट /एपिसोड तैयार किये जाते हैं साथ ही facebook/youtube और किसी भी नेशनल चेंनल्स पर Live करने की व्यवस्था की जाती है।समाज को भक्तिमय और समृद्धशाली बनाने का एक पुनीत प्रयास है-हमारे संत।
1 Comment
Wah bahut sundar