पूज्य बाल कृष्ण आचार्य जी का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव सुन्दरावली में 19 दिसम्बर सन 1986 में पं. प्रकाश चंद शर्मा के यहाँ हुआ।।
बाल्य काल से महाराज श्री की रूचि आध्यात्मिक एवम कथा कीर्तन में थी।। दादा जी पुलिस विभाग में भेजना चाहते थे और आपका पुलिस विभाग में चयन भी हुआ लेकिन पुलिस विभाग के आमंत्रण पत्र के आने के बाद भी महाराज श्री ने जाने से मना कर दिया क्योकि आपकी प्रबल इच्छा हरि गुणगान करने की थी माँ एवम पिताजी का पावन सानिध्य एवम हनुमान जी की कृपा से महाराज श्री ने सर्वप्रथम राम कथा कहने की शुरुआत की उसके बाद भगवत कृपा ऐसी हुई की राम कथा के साथ साथ श्री मद भागवत कथा का वाचन महाराज श्री ने प्रारम्भ कर देश के कोने कोने में जाकर धर्म की ध्वजा को लहराया।।
वर्तमान में आप कथा के साथ साथ समाज सेवा कर रहे है।